फायरिंग से दहला ये शहर, पुलिस अधिकारी समेत 5 की मौत…
फायरिंग से दहला ये शहर, पुलिस अधिकारी समेत 5 की मौत : Stop mindless violence in America: Raleigh mayor after 5 dead in shooting
अमेरिका । अमेरिका में फायरिंग की घटना थम नहीं रही है। बीते दिनों फिर एक मामला सामने आया है। घटना नॉर्थ कैरोलिना की बताई जा रही है। जहां 5 लोगों की मौत हो गई। घटना के संबंध में कैरोलिना इलाके के मेयर ने बताया की रिहायशी इलाके में हुई फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी सहित पांच लोग मारे गए। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े ; प्रदेश के इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का महौल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कि शाम 5 बजे के आसपास नेउज रिवर ग्रीनवे पर कई लोगों को गोली मार दी गई, और पुलिस विभाग ने उन्हें लगभग 8 बजे बताया कि यह वाकया रिहायशी इलाके में हुई है। पुलिस ने घटना के संबंध में त्वरित कार्रवाई की औऱ फायरिंग करने वाले आरोपीको गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दो लोगों को अस्पताल ले जाया गय था। जिनमें से एक पुलिस अधिकारी था।
यह भी पढ़े ; सचिन तेंदुलकर के बारे में ये क्या बोल गए महेंद्र सिंह धोनी, सुनकर नहीं होगा यकीन…

Facebook



