CGBSE Exam Result : DElEd फर्स्ट और सेकंड वर्ष के फाइनल एग्जाम के परिणाम जारी, देखें रिजल्ट
cgbse exam result 2022 : इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4170 है, जिसमें 61.80 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुये
CG Board 10th-12th Result 2023
रायपुर। cgbse exam result 2022 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम आज शाम 4 बजे घोषित की गई।
ये भी पढ़ेंः पार्षदों ने गंगाजल उठाकर ली शपथ,भाजपा-बसपा की बनाएंगे सरकार,कांग्रेस ने लगाए आरोप
cgbse exam result 2022 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर व्ही.के. गोयल ने बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष में कुल 6747 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें से 2622 बालक तथा 4125 बालिकाएं शामिल है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4170 है, जिसमें 61.80 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुये उत्तीर्ण प्रशिक्षणर्थियों में बालिकाओं का 63.36 प्रतिशत तथा बालकों का 59.34 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़ेंः पार्षदों ने गंगाजल उठाकर ली शपथ,भाजपा-बसपा की बनाएंगे सरकार,कांग्रेस ने लगाए आरोप
cgbse exam result 2022 : इसी तरह डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 2022 में कुल 5559 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 2087 बालक तथा 3472 बालिकाएं शामिल है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 4214 है। इस परीक्षा में 75.83 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का 77.76 प्रतिशत तथा बालकों का 72.61 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में कुल 02 प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं।
ये भी पढ़ेंः JSSC 2022 : लैब असिस्टेंट बनने का शानदार मौका, ये लोग कर सकेंगे अप्लाई, देखें आवेदन प्रक्रिया की डिटेल्स
परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

Facebook



