Chakubaji In Raipur: रायपुर के अलग-अलग इलाको में हुई चाकूबाजी, एक युवक की मौत, दो का इलाज जारी

Chakubaji In Raipur: राजधानी रायपुर में रविवार की रात फिर से दी अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - November 3, 2025 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 3, 2025 / 11:43 AM IST

Chakubaji In Raipur/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है।
  • राजधानी में आए दिन छोटी-छोटी बातों पर चाकूबाजी हो रही है।
  • रायपुर में रविवार की रात फिर से दी अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी हुई है।

Chakubaji In Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी में आए दिन छोटी-छोटी बातों पर चाकूबाजी हो रही है। रायपुर में लगातार हो रही चाकूबाजी के चलते अब लोगों में भी दहशत बढ़ने लगी है। राजधानी रायपुर में रविवार को दो अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। इन वारदातों के बाद दोनों इलाकों में सनसनी फ़ैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के 2 थाना इलाकों में हुई चाकूबाजी की वारदात में 3 लोग घायल हुए हैं। पहला मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है। यहां एक युवक ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस वारदात में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।

खम्हारडीह इलाके में मामूली बात पर चाकूबाज

Chakubaji In Raipur: बताया जा रहा है कि, कृष्णा देवार उर्फ तोडू नाम का युवक बाइक से विवेक तांडी और सुमीत तांडी के पास आया और उन्हें अपने साथ चलने बोला। दोनों भाइयों ने जब उसके साथ जानें से मना किया, तो आरोपी ने अपने पास रखे चाक़ू से दोनों पर वार कर दिया। इस हमले में विवेक तांडी और सुमीत तांडी घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान विवेक तांडी की मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कृष्णा देवार उर्फ तोडू फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

विधनसभा थाना क्षेत्र में भी हुई चाकूबाजी

Chakubaji In Raipur: वहीं चाकूबाजी का दूसरा मामला राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने जरौंदा निवासी सत्यपाल सिह कंवर नाम के युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया। वारदात के बाद घायल युवक सत्यपाल सिह कंवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur Video: ट्रॉफी लेने से पहले स्टेज पर आकर अचानक भांगड़ा करने लगी हरमनप्रीत कौर, देखते रह गए आईसीसी चीफ जय शाह, देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें: Telangana Road Accident Video: गिट्टी में दफ़न हो गई 20 जिंदगियां!.. 70 सवारी वाले बस के ऊपर जा पलटी हाइवा, तस्वीरें दिल दहला देने वाली..

यह भी पढ़ें: Bihar Road Accident News: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, मौके पर हुई तीन लोगों की मौत, 4 हुए घायल

रायपुर में हाल ही में हुई चाकूबाजी की घटनाएं कहां हुईं?

हाल की दो वारदातें रायपुर के खम्हारडीह और विधानसभा थाना क्षेत्र में हुई हैं।

चाकूबाजी की पहली घटना में कौन घायल और मृत हुआ?

पहली घटना में सगे भाई विवेक तांडी और सुमीत तांडी घायल हुए थे, जिनमें से विवेक की मौत हो गई।

खम्हारडीह चाकूबाजी का आरोपी कौन है?

आरोपी का नाम कृष्णा देवार उर्फ तोडू है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी चाकूबाजी की वारदात में किस पर हमला हुआ?

विधानसभा थाना क्षेत्र में सत्यपाल सिंह कंवर नामक युवक पर हमला हुआ, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं क्यों बढ़ रही हैं?

पुलिस के अनुसार, अधिकतर घटनाएं व्यक्तिगत रंजिश या मामूली विवाद से जुड़ी होती हैं। पुलिस इन पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय निगरानी और अभियान चला रही है।

शीर्ष 5 समाचार