Chakubaji In Raipur/Image Credit: IBC24
Chakubaji In Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी में आए दिन छोटी-छोटी बातों पर चाकूबाजी हो रही है। रायपुर में लगातार हो रही चाकूबाजी के चलते अब लोगों में भी दहशत बढ़ने लगी है। राजधानी रायपुर में रविवार को दो अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। इन वारदातों के बाद दोनों इलाकों में सनसनी फ़ैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के 2 थाना इलाकों में हुई चाकूबाजी की वारदात में 3 लोग घायल हुए हैं। पहला मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है। यहां एक युवक ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस वारदात में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Chakubaji In Raipur: बताया जा रहा है कि, कृष्णा देवार उर्फ तोडू नाम का युवक बाइक से विवेक तांडी और सुमीत तांडी के पास आया और उन्हें अपने साथ चलने बोला। दोनों भाइयों ने जब उसके साथ जानें से मना किया, तो आरोपी ने अपने पास रखे चाक़ू से दोनों पर वार कर दिया। इस हमले में विवेक तांडी और सुमीत तांडी घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के दौरान विवेक तांडी की मौत हो गई। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कृष्णा देवार उर्फ तोडू फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Chakubaji In Raipur: वहीं चाकूबाजी का दूसरा मामला राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने जरौंदा निवासी सत्यपाल सिह कंवर नाम के युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया। वारदात के बाद घायल युवक सत्यपाल सिह कंवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में जुट गई है।
रायपुर में फिर चाकूबाजी… बाइक सवार बदमाशों ने राह चलते दो सगे भाइयों को मारा चाकू#raipur @RaipurPoliceCG @CG_Police @ChhattisgarhCMO https://t.co/Wnb7wYIx42
— IBC24 News (@IBC24News) November 3, 2025