छत्तीसगढ़: जिले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के तबादले, कई थानों के प्रभारी बदले गए..देखें सूची
कोरिया जिले में प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से फिर एक बार बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा किए गए इस फेरबदल में कई थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं। Chhattisgarh: A large number of policemen transferred in the district, in-charges of many police stations were changed..see list
Transfer Order of Collector and 74 IAS Officer
कोरिया। कोरिया जिले में प्रशासनिक कसावट लाने के उद्देश्य से फिर एक बार बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा किए गए इस फेरबदल में कई थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं।
जारी सूची के अनुसार तेजनाथ सिंह को जनकपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है, जवाहरलाल गायकवाड़ को रक्षित केंद्र बैकुण्ठपुर से हटाकर केल्हारी थाने का प्रभारी बनाया गया है वहीं शिव प्रसाद सिंह को जनकपुर थाना प्रभारी से हटाकर रक्षित केंद्र बैकुण्ठपुर भेजा गया है।
read more: PM Kisan: इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगी पीएम किसान की अगली किस्त, तुरंत करें अपडेट
पूरी सूची यहां देखें—
Transfer Order 02.03.22 by Anil Shukla on Scribd

Facebook



