छत्तीसगढ़: अगले 24 घंटे में कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

Chhattisgarh Weather Report : अगले 24 घंटे में एक- दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: April 6, 2022 12:54 pm IST
छत्तीसगढ़: अगले 24 घंटे में कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

रायपुर। Chhattisgarh Weather Report : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। उत्तरी और दक्षिणी हवाओं के संगम के कारण प्रदेश का मौसम में हल्की गिरावट के साथ बारिश के चलते उमस बढ़ गई है। मंगलवार को आसमान पर हल्के बादल थे।

यह भी पढ़ें: 52 हजार बच्चों के आधार नंबर हो सकते हैं निरस्त.. जल्द कर लें ये काम.. पेरेंट्स को भेजे गए मैसेज

वहीं आज भी तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहा। बस्तर में बारिश हुई। मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा के अनुसार तापमान में उतार-चढ़ाव अभी जारी रहने की संभावना है। उत्तरी व दक्षिणी हवा का संगम दक्षिण छत्तीसगढ़ है। इसके कारण अगले 24 घंटे में एक- दो स्थानों पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर सरकारी दफ्तरों में रहेगी छुट्टी, केंद्र सरकार ने की घोषणा

Chhattisgarh Weather Report  : राजधानी रायपुर में मंगलवार को सूर्य की तपिश कुछ कम थी। 10 फीसदी बादल छाए हुए थे। यहां अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम केंद्र ने रायपुर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। अधिकतम तापमान बिलासपुर में 41.5, पेण्ड्रारोड में 39.9, अंबिकापुर में 38.5, जगदलपुर में 38, दुर्ग में 39.2 और राजनांदगांव में 40 डिग्री सेल्सियस था।

यह भी पढ़ें:  स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थी किसी भी दुकान से खरीद सकेंगे यूनिफॉर्म, प्रमुख सचिव दिए निर्देश

इधर लूट का अलर्ट

मध्यप्रदेश के मौसम की बात करें तो राजस्थान से आ रही ड्राय विंडस के चलते प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। राजधानी भोपाल में पारा 41 डिग्री के पार हो गया है। मंगलवार का दिन ​सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। बीते 24 घण्टे में प्रदेश का अधिकतम तापमान 44 डिग्री खरगोन में दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें:  रायसेन में 48 साल से ताले में बंद महादेव पर समस्याओं का शर्तिया धार्मिक समाधान बताने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान