छत्तीसगढ़: अब 100% उपस्थिति के साथ खुलेंगे सरकारी दफ्तर, एक तिहाई उपस्थिति का आदेश खत्म
कोरोना के कम होते मरीजों के बीच अब शासकीय कार्यालयों में एक तिहाई उपस्थिति का आदेश समाप्त कर दिया गया है। अब 100% उपस्थिति के साथ कार्यालय खुलेंगे।
break
order of one-third attendance is over
कोंडागांव। कोरोना के कम होते मरीजों के बीच अब शासकीय कार्यालयों में एक तिहाई उपस्थिति का आदेश समाप्त कर दिया गया है। अब 100% उपस्थिति के साथ कार्यालय खुलेंगे। कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बता दें कि इसके पहले मंत्रालय और विभागाध्यक्ष के कार्यालयों में भी शत प्रतिशत उपस्थिति के आदेश जारी हो गए हैं, जिलेवार सभी जगह इस प्रकार के आदेश जारी हो रहें हैं, साथ ही आदेश का पालन कितना हो रहा है यह जांचने के लिए एसडीएम व अन्य शीर्ष अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है और अनुपस्थित रहने पर उन्हे नोटिस भेजकर कारण बताने को कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें: अंडमान निकोबार में कोविड-19 के आठ नए मामले आए
बीते दिन पत्थलगांव और कोरिया जिले में करीब 200 कर्मचारियों को इस प्रकार के नोटिस थमाए गए हैं।

Facebook



