छत्तीसगढ़ : 2 जून से लापता थी युवती, जंगल में मिली भी तो इस हाल में….

Chhattisgarh missing girl body found in forest : मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो थी ही इसके अलावा फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया था। पुलिस की टीम ने मामले में प्रथम दृष्टया ही हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

छत्तीसगढ़ : 2 जून से लापता थी युवती, जंगल में मिली भी तो इस हाल में….
Modified Date: June 6, 2023 / 06:46 pm IST
Published Date: June 6, 2023 6:38 pm IST

Chhattisgarh missing girl body found in forest बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरपुर के आमादारा के जंगल में एक युवती की पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। युवती 2 जून से लापता थी और उसकी लाश इस हालत में जंगल में मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दिया है, अब संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है।

पुलिस की टीम ने जब लाश को देखा तो वह अज्ञात थी। कड़ी मशक्कत करने के बाद उसकी शिनाख्तगी ग्राम पंचायत भुलसी कला के संस्कृति गोंड़ के रूप में हुई। लाश को पत्थरों से बुरी तरह से कुचल दिया गया था ताकि उसकी पहचान ठीक से ना हो सके चप्पल काफी दूर तक बिखरे पड़े थे और लाश भी औंधे मुंह पड़ा था। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो थी ही इसके अलावा फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया था। पुलिस की टीम ने मामले में प्रथम दृष्टया ही हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।

Chhattisgarh missing girl body found in forest

read more: रिटायर्ड DG ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में सामने आई ये बड़ी वजह

 ⁠

अब ये हत्या प्रेम प्रसंग का है या फिर कुछ और इन सब को जानने के लिए पुलिस की टीम संदेहियों से पूछताछ में जुट गई है, पुलिस की टीम साइबर टीम की भी बदल दे रही है और यह पता करने की कोशिश में जुट गई है कि पिछले 4 दिनों तक युवती जब लापता थी तो कहां थी उसके संबंध कहां कहां थे और उसके साथ क्या हुआ था। मामले में एसडीओपी रितेश चौधरी के नेतृत्व में पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस के लिए एक चुनौती बन गई है धीरे-धीरे इसकी परतें तो खुल रही है लेकिन हत्यारों तक पुलिस की टीम कब पहुंचेगी यह देखने वाली बात है।

read more: रायपुर में BJYM का जोरदार प्रदर्शन, मंत्री लखमा के आवास का करेंगे घेराव…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com