छत्तीसगढ़ः सरकारी दफ्तरों में आज से रहेगी तालाबंदी, ये वजह आ रही सामने

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार से घोषित है लेकिन आज से ही सरकारी दफ्तरों में तालाबंदी हो गई है। सोमवार से हड़ताल है लेकिन उसका असर आज से ही दिखाई दे रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2022 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Chhattisgarh govt worker on strike: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल सोमवार से घोषित है लेकिन आज से ही सरकारी दफ्तरों में तालाबंदी हो गई है। सोमवार से हड़ताल है लेकिन उसका असर आज से ही दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ेंः  छत्तीसगढ़ : अग्निवीर सेना भर्ती के लिए 03 सितम्बर तक ऑनलाईन पंजीयन, इस जगह आयोजित होगी रैली

बता दें कि आज जन्माष्टमी की वजह से अवकाश है, कल शनिवार और परसों रविवार होने की वहज से सरकारी दफ्तर बंद रहेगें, यही वहज है कि आज से सरकारी दफ्तरों में ताला लटक गया है। अब ये ताले कब खुलेंगे इसका भी कोई तय समय नहीं है, क्योंकि सरकारी कर्मचारियों ने केंद्र के समान डीए नहीं बढ़ाए जाने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ः स्कूलों में होगी स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति, अभ्यर्थी इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Chhattisgarh govt worker on strike: गौरतलब है कि सरकार ने 5 फीसदी डीए बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया लेकिन कर्मचारी-पेंशनर संघ इससे भी संतुष्ट नहीं है, उनकी मांग है कि सरकार केंद्र के समान डीए और भत्ते बढ़ाए। इसके पहले भी कर्मचारी पांच दिवसीय आंदोलन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता ने रिश्तेदार के साथ मिलकर किया मेरे साथ गैंगरेप.. नाबालिग ने कहा-‘नहीं हुई कार्रवाई तो कर लूंगी आत्महत्या’