bore basi divas: बोरे बासी दिवस पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, वीडियो पोस्टकर कहा- ‘ये सम्मान नहीं अपमान है’

bore basi divas: बोरे बासी दिवस पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, वीडियो पोस्टकर कहा 'ये सम्मान नहीं अपमान है'!

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 05:43 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 05:44 PM IST

रायपुर: bore basi divas आज पूरे प्रदेश में श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी दिवस मनाया जा रहा है। बोरे बासी दिवस के अवसर पर आज नेता से लेकर अफसर तक बोरे बासी खाते नजर आए। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी मजदूरों के साथ बैठकर बोरे बासी खाया। तो वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी बोरे बासी खाया और सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट किया।

Read More: Salman Khan Firing Case Update : सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, बताई जा रही हालत गंभीर 

bore basi divas अब बोरे बासी को लेकर कांग्रेस ने भापजा पर अपना गुस्सा निकाला है। कांग्रेस ने श्रमिक सम्मान कार्यक्रम में श्रमिकों को जमीन बैठाने पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंन लिखा है कि 20 सालों तक बोरे बासी से दूर रही भाजपा का कांग्रेस स्वागत करती है की उन्हें छत्तीसगढ़ी संस्कृति थोड़ी याद आने लगी है। किंतु श्रमिकों को बुला यदि ज़मीन पर ही बैठाना था और सिर्फ़ फोटो सेशन के लिए कुर्सियों पर उन्हें बाद में बुलाना था, तो यह बेहद निंदनीय है, यह सम्मान नहीं अपमान है।

Read More: Sex racket in bilaspur: बिलासपुर में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, 14 युवती और 7 युवक हिरासत में

आपको बता दें कि आज 1 मई अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के दिन छत्तीसगढ़ में पूर्व की कांग्रेस सरकार बोरे बासी दिवस के रूप में मनाती थी। तब से छत्तीसगढ़ में श्रमिक दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो