CM Sai Jan Darshan: छत्तीसगढ़ की बेटी रीबा बेन्नी को कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल, साय सरकार ने की थी ये मदद, परिजनों ने जताया आभार
Chhattisgarh's daughter Reeba Benni won silver medal in Commonwealth Games
CM Sai Jan Darshan
रायपुरः CM Sai Jan Darshan छत्तीसगढ़ की बालिका रीबा बेन्नी ने न्यूज़ीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पूर्व में आयोजित जनदर्शन में सहायता की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री साय ने सहृदयता से स्वीकार करते हुए तत्काल सहायता राशि चार लाख रूपये स्वीकृत किया था।
CM Sai Jan Darshan इसी राशि से रीबा बेन्नी न्यूज़ीलैंड पहुँच पायी और वहां सिल्वर मेडल अर्जित किया। आज इस ख़ुशी को रीबा के माता-पिता ने मुख्यमंत्री के साथ साझा किया और सम्मान में उन्होंने मुख्यमंत्री साय को श्रीफल भेंट कर सहायता के लिए आभार जताया।

Facebook



