लेखक लीलाधर मंडलोई को दिया जाएगा 22वां वसुंधरा सम्मान, 14 को मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश करेंगे सम्मानित |

लेखक लीलाधर मंडलोई को दिया जाएगा 22वां वसुंधरा सम्मान, 14 को मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश करेंगे सम्मानित

संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से लोकजागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा एवं श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन का यह निरंतर 22 वां आयोजन है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : August 12, 2022/4:42 pm IST

22nd Vasundhara Samman to Liladhar Mandloi: रायपुर । महात्मा गांधी की परिकल्पना के विनम्र ग्राम सेवक कीर्ति शेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति मे स्थापित एवं लोकजागरण के लिए प्रदत्त वसुंधरा सम्मान रविवार 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सुविख्यात कवि, लेखक, संपादक लीलाधर मंडलोई को प्रदान किया जाएगा। संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से लोकजागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा एवं श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन का यह निरंतर 22 वां आयोजन है।

read more: मां-बाप का साया उठने के बाद सीएम ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन, बच्चों को सुनाई कहानियां

उपरोक्त जानकारी देते हुए वसुंधरा सम्मान के संयोजक विनोद मिश्र, आयोजन समिति अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, सचिव मुमताज ने बताया कि स्व.देवीप्रसाद चौबे की 46 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को देश के सुप्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार विष्णु नागर “ पत्रकारिता की परम्परा एवं वर्तमान परिदृश्य “ विषय पर समारोह को संबोधित करेंगे।

read more: केवटी से Antagarh तक चलेगी Passenger Train | 13 August को मिलेगी ट्रेन की सौगात

22nd Vasundhara Samman to Liladhar Mandloi: समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत करेंगे। समारोह में कला, साहित्य एवं संस्कृति की मासिक पत्रिका कृति बहुमत तथा लोकजागरण की मासिक पत्रिका कृति वसुंधरा के अगस्त अंक का लोकार्पण भी होगा। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चुनिंदा लेखक पत्रकार एवं सम्पादक समारोह में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी वसुंधरा सम्मान आयोजन समिति की सचिव मुमताज ने दी है।

 
Flowers