CM बघेल को लखनऊ हवाई अड्डे पर लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, यूपी सरकार ने जारी किया फरमान

उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने CM के विमान को लखनऊ हवाई अड्डा पर लैंडिंग की अनुमति नहीं देने निदेशक को पत्र लिखा है।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2021 / 09:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

This browser does not support the video element.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यूपी दौरे को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने CM के विमान को लखनऊ हवाई अड्डा पर लैंडिंग की अनुमति नहीं देने निदेशक को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें: लो साहब ऐसे लगाएंगे जुआरियों पर लगाम! आलीशान होटल में जुआ खेलते पकड़ाए SI सहित तीन आरक्षक

अपर मुख्य सचिव ने इसकी वजह लखीमपुर क्षेत्र में धारा 144 लागू होने का हवाला दिया है। बता दें कि आज सुबह 9 बजे CM भूपेश बघेल लखीमपुर के लिए रवाना होने वाले हैं। वहीं इससे पहले ही अपर मुख्य सचिव के पत्र ने सियासी हलचल को तेज कर दिया।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने खुद को खंडवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारी की रेस किया बाहर! ट्वीट कर कही ये बात

जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही ये बड़ी बात
उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव के लिखे पत्र को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि UP की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है। क्या UP में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं। अगर धारा 144 लखीमपुर में है। तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार।

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बताया बच्चा, कहा- एक मौका दिया जाना चाहिए