लो साहब ऐसे लगाएंगे जुआरियों पर लगाम! आलीशान होटल में जुआ खेलते पकड़ाए SI सहित तीन आरक्षक
आलीशान होटल में जुआ खेलते पकड़ाए SI सहित तीन आरक्षक! Police Arrested SI with 3 Constable to gamble in Hotel
पचमढ़ी: यहां के एक होटल 4 पुलिसकर्मी अपने साथियों के साथ जुआ खेलते पकड़े गए हैं। पचमढ़ी थाना पुलिस ने सभी को होटल के कमरे में चल रहे जुआ फड़ से पकड़ा है। पकड़े गए पुलिसकर्मियों में एक SI और तीन आरक्षक शामिल है, जिनमें SI समेत दो आरक्षक PTS पचमढ़ी और एक आरक्षक पचमढ़ी थाने में पदस्थ है।
पचमढ़ी थाने में चारों पुलिसकर्मी समेत 10 लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही उनके पास से 62 हजार 230 रुपए कैश जब्त किया गया है। मामले में होशंगाबाद SP ने पचमढ़ी थाने में पदस्थ आरक्षक नीलेश को निलंबित कर दिया है।वहीं PTS में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात की है।
Read More: सुनील शेट्टी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन को बताया बच्चा, कहा- एक मौका दिया जाना चाहिए

Facebook



