सीएम बघेल वाराणसी के लिए हुए रवाना, कल किसान सम्मेलन में होंगे शामिल
सीएम बघेल वाराणसी के लिए हुए रवाना : CM Baghel leaves for Varanasi, attend the farmers conference tomorrow
रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम वाराणसी के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री कल UP के बस्ती जिले में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। वहां किसानों से चर्चा कर वे उनकी समस्याएं जानेंगे। इस सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाराणसी में OBC और व्यापारी वर्ग के लोगों से भी चर्चा करेंगे।
Read more : एक बार चार्ज करने पर 85KM तक चलती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, महज 8 सेकेंड में पकड़ लेती है 40KM की स्पीड
उत्तर प्रदेश कांग्रेस का चीफ आब्जर्वर बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं। वे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ आधा दर्जन से ज्यादा सभाओं में भी शामिल हो चुके हैं। वाराणसी में कई राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शाम को वापस रायपुर लौट आएंगे।

Facebook



