….खुद ही खुद को बेनकाब करता है’ सीएम बघेल ने रमन सिंह पर शायराना अंदाज में किया पलटवार, जानिए पूरा मामला
....खुद ही खुद को बेनकाब करता है'! CM Baghel retaliated on Raman Singh in a poetic style
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2018-19 कैग रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर हमला बोला है। कैग रिपोर्ट को लेकर रमन सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा है कि कांग्रेस सरकार का वर्ष 2018-19 में सिर्फ 3 माह का कार्यकाल रहा है। बता दें कि रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर पैसा खर्च नहीं करने का आरोप लगाया था।
इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा है कि “डरकर आईना दिखाने से इंकार करता है,फिर भी खुद ही खुद को बेनकाब करता है”। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा है कि वर्ष 2018-19 में अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 तक भाजपा की ही सरकार रही है। कांग्रेस सरकार का वर्ष 2018-19 में सिर्फ 3 माह का कार्यकाल रहा है।
"डरकर आईना देखने से इंकार करता है
फिर भी खुद ही खुद को बेनकाब करता है"2018-19 में अप्रैल 2018 से दिसंबर 2018 तक भाजपा की ही सरकार रही है।
कांग्रेस सरकार का 2018-19 में सिर्फ तीन माह का कार्यकाल रहा है।
जिसका ब्यौरा मैं अपनी जनता के बीच रख रहा हूँ। https://t.co/lv5L7H7rNN pic.twitter.com/MT2VN3uti4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 3, 2021

Facebook



