युवक को पत्नी और ससुर ने जमकर पीटा, बस स्टैंड पर हुआ हाई प्रोफाइल ड्रामा, जानिए क्या है मामला
बस स्टैंड पर हुआ हाई प्रोफाइल ड्रामा! Wife and Father in Law Beaten Young man in Bus Stand
युवक को पत्नी और ससुर ने जमकर पीटा
दमोह : बस स्टैंड पर पति-पत्नी के बीच बातचीत पहले विवाद और फिर मारपीट तक पहुंच गई। युवक को उसकी पत्नी और ससुर ने घसीट-घसीटकर पीटा। मारपीट की घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
युवक को पत्नी और ससुर ने जमकर पीटा : घटना के वक्त वहां मौजूद लोग बीच बचाव करने नहीं गए, लेकिन पुलिस को जरूर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ऑटो में बिठाकर वहां से रवाना कर दिया।
Read More: इन Web Series में पार हुई अश्लीलता की सारी हदें, ना करें परिवार के साथ देखने की गलती
बताया जा रहा है कि दोनों का न्यायालय में तलाक का केस चल रहा है। इसी केस की पेशी पर वे न्यायालय आए थे। घर लौटते वक्त बस स्टैंड के पास विवाद हो गया।

Facebook



