महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश, कहा- यह प्रकृति की उपासना का पर्व

महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश : CM Bhupesh attended Chhath festival celebrations at Mahadev Ghat

महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व समारोह में शामिल हुए सीएम भूपेश, कहा- यह प्रकृति की उपासना का पर्व

CM Bhupesh attended Chhath festival

Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: October 30, 2022 10:34 pm IST

रायपुरः CM Bhupesh attended Chhath festival  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानी में महादेव घाट पर आयोजित छठ पर्व समारोह में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन महादेव घाट छठ पर्व आयोजन समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह प्रकृति की उपासना का पर्व है। यह उगते एवं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का पर्व है। मुख्यमंत्री बघेल ने आयोजन समिति के आग्रह पर कहा कि समिति के द्वारा छठ पूजा के लिए जमीन आबंटन की मांग की गई है, समिति द्वारा इस संबंध में शासन को आवेदन करने पर उन्हें प्रक्रिया अपनाने के बाद जमीन आबंटित कर दी जाएगी। साथ ही जमीन आबंटित होने के पश्चात् भवन निर्माण के लिए भी सहायता दी जाएगी।

Read More : ‘जिस तरह ईद के लिए बकरे खरीदे जाते हैं, वैसे ही विधायकों को खरीद रही है भाजपा’ सीएम ने एक बार फिर बीजेपी पर साधा निशाना 

CM Bhupesh attended Chhath festival  उन्होंने कहा कि यह पूर्वांचल एवं भोजपुरी समाज के लोगों का सबसे बड़ा पर्व है। इस पर्व में कोई भेद-भाव नहीं होता, न कोई राजा होता और न कही कोई रंक होता है। सबके प्रति समान भाव रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर्व में कठिन तपस्या के बाद सूर्य की उपासना की जाती है। वास्तव में सूर्य ऊर्जा का स्रोत होता है। सूर्य की उपासना के बाद हम सभी में ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने भी संबोधन दिया। कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महापौर एजाज ढेबर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 ⁠

Read More : India news today in hindi 30 October : मोरबी में मौत का तांडव, हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत, पंचायत मंत्री ने की पुष्टि 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।