CM Sai Jandarshan: मुख्यमंत्री निवास में फिर शुरू होगा जनदर्शन, इस दिन कर सकेंगे सीएम साय से मुलाकात, जानें क्या है समय
मुख्यमंत्री निवास में फिर शुरू होगा जनदर्शन, इस दिन कर सकेंगे सीएम साय से मुलाकात, CM Vishnudev Sai's weekly Jan Darshan program will start from June 27
CG Mega PTM
रायपुरः CM Vishnudev Sai’s weekly Jan Darshan मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आम जनों से मुलाकात का कार्यक्रम ‘जनदर्शन’ 27 जून से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित किया जाएगा।
CM Vishnudev Sai’s weekly Jan Darshan मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में जन सरोकारों की बातें होंगी। साय जनदर्शन में समस्याओं को सुनकर उसका यथोचित निराकरण भी करेंगे। इसके साथ ही जनता के सुझाव, शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच की जानकारी आदि भी इस माध्यम से प्राप्त करेंगे।
जनदर्शन में आमजन सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय वहीं पर समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी करेंगे। जनदर्शन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Facebook



