ED Raid at Bhupesh Baghel’s House: भूपेश के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, ईडी के अधिकारियों की गाड़ी में चढ़कर की नारेबाजी, मौके पर एक्सट्रा फोर्स तैनात

भूपेश के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, ईडी के अधिकारियों की गाड़ी में चढ़कर की नारेबाजी, Congress workers create ruckus outside Bhupesh Baghel's house

ED Raid at Bhupesh Baghel’s House: भूपेश के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, ईडी के अधिकारियों की गाड़ी में चढ़कर की नारेबाजी, मौके पर एक्सट्रा फोर्स तैनात
Modified Date: March 11, 2025 / 12:00 am IST
Published Date: March 10, 2025 5:15 pm IST

भिलाईः ED Raid at Bhupesh Baghel’s House छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के घर पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम की छापेमार कार्रवाई जारी है। भिलाई-3 पदुमनगर स्थित उनके घर पर ईडी के अधिकारी सुबह से दस्तावेज खंगाल रहे हैं। कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें भी मंगाई गई है। भूपेश के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। ED 4 अफसर भूपेश बघेल के घर से बाहर निकले तो गाड़ी को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी गाड़ी में चढ़ गए। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई है। मौके पर एक्ट्रा फोर्स तैनात किया गया है।

Read More : IT Raid In Gwalior: रतनलाल ज्वेलर्स एंड सन्स की दो दुकानों में IT दबिश, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने मारा छापा, खंगाले गए दस्तावेज 

करीबियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी

ED Raid at Bhupesh Baghel’s House बता दें कि चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े हैं। 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी लाभ पहुंचाने का दावा किया गया है। चैतन्य के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और ​पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ED की कार्रवाई चल रही है।

 ⁠

Read More : Rohit sharma retirement: कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिए


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।