Gas Cylinder In Rs 500: बीजेपी की सरकार आते ही मची होड़, बरसते पानी में गैस सिलेंडर पाने KYC के लिए पहुंची महिलाएं

Gas Cylinder In Rs 500: बीजेपी की सरकार आते ही मची होड़, बरसते पानी में गैस सिलेंडर पाने KYC के लिए पहुंची महिलाएं

Gas Cylinder In Rs 500: बीजेपी की सरकार आते ही मची होड़, बरसते पानी में गैस सिलेंडर पाने KYC के लिए पहुंची महिलाएं

Gas Cylinder In Rs 500

Modified Date: December 6, 2023 / 12:38 pm IST
Published Date: December 6, 2023 12:38 pm IST

Gas Cylinder In Rs 500: खरोरा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आ चुकी है। सत्ता में वापसी करते ही दो दिन के अंदर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, अब 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर पाने के लिए छत्तीसगढ़ में KYC के लिए महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

Read More: Rajesh Munat on Rajtilak: राजतिलक की तैयारी पर भाजपा नेता का बड़ा बयान, कहा – ‘हम गंगाजल की कसम…’ 

500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर

बता दें कि बीजेपी ने अपनी घोषणा पत्र में 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इसी वादे के चलते अब HP गैस कार्यालय में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही बरसते पानी में महिलाएं KYC के लिए HP गैस कार्यालय में लाइन लगाकर बैठी हुई हैं।

 ⁠

Read More: Bulldozer Action in CG: राजधानी में सख्त हुआ प्रशासन, दूसरे दिन भी चला बुलडोजर, इन इलाकों पर की जा रही कार्रवाई 

घोषणा पत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की थी घोषणा

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तीन नवंबर को यह घोषणा राज्य की राजधानी रायपुर में की थी। उन्होंने कहा था कि यह ‘मोदी की गारंटी’ है। अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी, तो यहां के लोगों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। अमित शाह ने कहा था, कि गरीब परिवारों की महिलाओं को धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया गया। अब उन्हें सिलेंडर रीफिल कराने के लिए सिर्फ 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में