Bilaspur Crime News: बिलासपुर में तीन युवतियों पर जानलेवा हमला, अज्ञात युवकों ने कुल्हाड़ी से दिया वारदात को अंजाम
Bilaspur Crime News: बिलासपुर में तीन युवतियों पर जानलेवा हमला, अज्ञात युवकों ने कुल्हाड़ी से दिया वारदात को अंजाम
Bilaspur Crime News | Photo Credit: IBC24
- तीन युवतियों पर कुल्हाड़ी से हमला
- सभी गंभीर रूप से घायल
- सरकंडा थाना क्षेत्र की घटना
बिलासपुर: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 3 युवतियों पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों युवतियों पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है। जिससे तीनों युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जहां अज्ञात लोगों ने तीन युवतियों पर जानलेवा हमला किया है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और तीनों युवतियों को सिम्स में भर्ती कराया गया हैं जहां तीनों का इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवतियों की हालत बेहद ही गंभीर है। घटना अटल आवास के डी 3 में हुई है। पुलिस ने संदेही को गिरफ्तार कर ली है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों ने किस वजह से वारदात को अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।

Facebook



