Korea BJP News: दो करोड़ की लागत से बैकुण्ठपुर में बनेगा नया बीजेपी कार्यालय, 13 साल पुराने कार्यालय को तोड़कर होगा निर्माण, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Korea BJP News: कांग्रेस की सरकार रहते जिला कांग्रेस कमेटी ने अपना भव्य कार्यालय बनवा लिया था, अब भाजपा ने आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त कार्यालय बनाने का निर्णय लिया है।

Korea BJP News: दो करोड़ की लागत से बैकुण्ठपुर में बनेगा नया बीजेपी कार्यालय, 13 साल पुराने कार्यालय को तोड़कर होगा निर्माण, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Korea BJP News, image source: ibc24

Modified Date: June 27, 2025 / 10:44 pm IST
Published Date: June 27, 2025 10:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्य मार्ग के किनारे बने इस कार्यालय में दस दुकानें भी संचालित
  • आज की आवश्यकता के अनुरूप कार्यालय बनाया जाएगा

कोरिया: Korea BJP News, कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में 13 साल पहले बने भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय को अब तोड़ा जाएगा । इसके लिए भाजपा प्रदेश संघटन ने अपनी सहमति दे दी है । बीच शहर में मुख्य मार्ग के किनारे बने इस कार्यालय में दस दुकानें भी संचालित हैं। वह भी भाजपा कार्यालय के टूटने और उसके बनने तक प्रभावित होंगी । कांग्रेस की सरकार रहते जिला कांग्रेस कमेटी ने अपना भव्य कार्यालय बनवा लिया था, अब भाजपा ने आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त कार्यालय बनाने का निर्णय लिया है।

बैकुण्ठपुर में तेरह साल पहले भाजपा का जिला कार्यालय बनकर तैयार हुआ था । इसका लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और उस समय के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने 6 अप्रैल 2012 को किया था । तब से अब तक यह कार्यालय संचालित होता आ रहा है । कार्यालय के अंदर हाल के अलावा कुछ कमरे भी हैं। वहीं कार्यालय के बाहर दुकानों का निर्माण कर उन्हें किराए में दिया गया है ।

read more:  गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में कपड़ा क्षेत्र के हितों की रक्षा का भरोसा दिया: एईपीसी

 ⁠

अब समय के साथ भाजपा को एक सर्वसुविधायुक्त और सुव्यवस्थित कार्यालय की जरूरत है जिसके लिए प्रदेश भाजपा संघटन ने अपनी सहमति दे दी है । ऐसे में किसी नए जगह पर कार्यालय बनाने की बजाय भाजपा ने वर्तमान जगह पर ही कार्यालय बनाने का निर्णय लिया है । पुराने कार्यालय को तोड़कर इसी जगह पर दो करोड़ की लागत से नया कार्यालय बनाया जाएगा ।

Korea BJP News, जिला भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी का कहना है कि शहर के अंदर अब जमीन मिलना मुश्किल है इसलिए उसी जगह पर आज की आवश्यकता के अनुरूप कार्यालय बनाया जाएगा । जिला भाजपा कार्यालय कई जगह से जीर्ण शीर्ण भी हो चुका है और पुराने भवन में बारिश में जगह जगह से सीपेज भी होता है । इसे देखते हुए ही भाजपा ने नया कार्यालय बनाने का निर्णय लिया, जिस पर जल्द काम शुरू होगा । इसके लिए एक बड़ी राशि भी प्रदेश भाजपा कार्यालय से मिलेगी ।

read more:  Minor Girl Raped: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया युवक, फिर रातभर किया बलात्कार, हाईकोर्ट ने रखी सजा

कांग्रेस को इसमें भी नजर आ रहा भ्रष्टाचार

वहीं कांग्रेस को इसमें भी भ्रष्टाचार नजर आ रहा है । हालांकि जिला कांग्रेस कमेटी ने अपनी सरकार रहते सरकारी जमीन पर अपना भव्य कार्यालय बनवाया था । जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस के भव्य कार्यालय को देखकर ही भाजपा अपना कार्यालय बनवाने जा रही है, जिसके लिए जमकर वसूली भी होगी जबकि कांग्रेस ने आपसी सहयोग से कार्यालय बनाया है ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com