Dhamtari Custodial Death Update: साइबर सेल के सभी 11 पुलिसकर्मी लाइन अटैच.. धमतरी हिरासत में मौत मामले में SP के एक्शन से मची खलबली..

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस प्रकरण की जाँच के लिए 5 सदस्यों वाली समिति का गठन किया है। कमेटी में गुंडरदेही, बालोद, धमतरी और सिहावा विधायक के साथ धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल है।

Dhamtari Custodial Death Update: साइबर सेल के सभी 11 पुलिसकर्मी लाइन अटैच.. धमतरी हिरासत में मौत मामले में SP के एक्शन से मची खलबली..

The entire team of Dhamtari Cyber ​​Cell is line attached || Image- IBC24 News

Modified Date: April 9, 2025 / 07:10 am IST
Published Date: April 9, 2025 7:10 am IST
HIGHLIGHTS
  • हिरासत में मौत पर 11 पुलिसकर्मी लाइन अटैच किए गए।
  • मृतक की पत्नी ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया।
  • कांग्रेस जांच कमेटी ने 50 लाख मुआवजा मांगा।

The entire team of Dhamtari Cyber ​​Cell is line attached : धमतरी: जिले में पुलिस हिरासत में मौत का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस प्रकरण में जिले के एसपी ने साइबर सेल के सभी 11 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इससे पहले एसपी ने चार थाना प्रभारी, दो चौकी प्रभारी और सायबर सेल इंचार्ज को पहले ही हटा दिया गया था। इस पूरे मामले की जांच के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी कमेटी गठित किया है। मंगलवार को यह टीम जाँच के लिए मौके पर पहुंची थी।

Dhamtari Custodial Death Update

Read More: CM Vishnudeo Sai Review Meeting: आज गृह विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे सीएम विष्णुदेव साय, नक्सल मोर्चे पर रणनीति और योजनाओं को लेकर होगी चर्चा

क्या है पूरा मामला?

दरअसल हिरासत में जान गंवाने वाला मृतक दुर्गेश सोनकर राजनांदगांव जिले के भंवरमरा का रहने वाला था। उसके खिलाफ धमतरी जिले के अर्जुनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। मृतक पर आरोप था वह क्षेत्र के किसानों के धान को ऊंचे दाम देने का झांसा देकर खरीदा था, लेकिन किसानों को पैसा नहीं दिया था। चेक दिया था, लेकिन वह खाली था। एफआईआर के बाद पुलिस ने दुर्ग से युवक को गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें इतना मारा कि उनकी जान चली गई। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

 ⁠

The entire team of Dhamtari Cyber ​​Cell is line attached : इस प्रकरण में मृतक की पत्नी दुर्गा सोनकर ने IBC24 से बातचीत के दौरान कहा था कि 29 मार्च को उन्हें दुर्ग के पास गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने परिजनों को जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि मेरे पति मारा गया है। संकल में मेरे पीटा गया।

Read Also: Nightclub Roof Collapse: एक झटके में 66 लोगों की दर्दनाक मौत.. नाइटक्लब में मौज मस्ती कर रहे लोगों पर आ गिरा छज्जा, देखें हादसे का Live Video

Dhamtari police custody death

कांग्रेस की जाँच समिति

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस प्रकरण की जाँच के लिए 5 सदस्यों वाली समिति का गठन किया है। कमेटी में गुंडरदेही, बालोद, धमतरी और सिहावा विधायक के साथ धमतरी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल है। टीम ने मंगलवार को अर्जुनी थाना जाकर मामले की जांच की। पुलिस अफसरों से जानकारी जुटाने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown