Dhamtari Murder Latest News: क़त्ल की वारदात से दहला धमतरी.. पति का नाम पूछते ही अकेली महिला पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Dhamtari Murder Latest News: क़त्ल की वारदात से दहला धमतरी.. पति का नाम पूछते ही अकेली महिला पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला

Dhamtari Lady Murder Latest News || Image- IBC24 News File

Modified Date: February 24, 2025 / 07:43 pm IST
Published Date: February 24, 2025 7:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धमतरी जिले में दिनदहाड़े महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी फरार
  • अर्जुनी थाना क्षेत्र के पोटियाडीह गांव में घर में घुसकर महिला की चाकू से हत्या
  • पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Dhamtari Lady Murder Latest News: धमतरी: जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के पोटियाडीह गांव में दो बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है, जब मृतिका कुंती बाई पटेल अपने घर में अकेली थी।

Read More: Korba Suicide News: बाली उमर के इश्क का खौफनाक अंजाम.. 12 की छात्रा ने पीया जहर, सामने आई ये बड़ी वजह

सूत्रों के अनुसार, दो अज्ञात युवक घर पहुंचे और मृतिका के पति का नाम लेकर उसके बारे में पूछताछ करने लगे। जैसे ही महिला ने प्रतिक्रिया दी, दोनों युवक जबरन घर में घुस गए और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमलावरों ने महिला की छाती, पसली और हाथों पर गहरे घाव किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

Dhamtari Lady Murder Latest News: घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read Also: Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन ही 5 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश.. 19 में से 9 MOU पर हुए साइन..

फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown