Dhamtari news: राइस मिल में महिला मजदूर की मौत, दर्दनाक हादसे का हुई शिकार, मचा हड़कंप
राइस मिल में महिला मजदूर की मौत, दर्दनाक हादसे का हुई शिकार, मचा हड़कंप Woman laborer painful death in rice mill
While working in the rice mill, Mila died after falling into the mill's hopper
धमतरी। जिले के ग्राम सांकरा स्थित एक राइस मिल में महिला मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
READ MORE: शातिर तरीके से देशी शराब बेचने की फिराक में था आरोपी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
बताया जा रहा है कि केशकाल की रहने वाले मंगोती मंडावी सांकरा स्थित ओम नवकार राइस मिल में काम करती थी। जानकारी के अनुसार बता दे कि राइस मिल में काम करते समय मिल के हाफर में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल अर्जुनी पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Facebook



