बेल्ट की तरह बांधकर 65 लाख रुपए का सोना कोलकाता से नागपुर जा रहा था अंतर्राष्ट्रीय तस्कर, DRI ने रायपुर में दबोचा
बेल्ट की तरह बांधकर 65 लाख रुपए का सोना कोलकाता से नागपुर जा रहा था अंतर्राष्ट्रीय तस्कर! DRI Seized 65 Lakh Gold From Raipur Railway Station
रायपुर: DRI Seized 65 Lakh Gold डायरेक्टर रेवेन्यू एंटेलिजेंस यानी DRI की टीम ने आज रायपुर में करीब साढ़े तीन किलो सोने के साथ अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सोने की कीमत करीब एक करोड़ 65 लाख है। सोने की 20 बिस्किट को कमर पर बेल्ट की तरह बांधकर ये आरोपी कोलकाता से नागपुर जा रहा था, जिसे रायपुर में पकड़ लिया गया।
DRI Seized 65 Lakh Gold पकड़े गए 44 साल के आरोपी का नाम अनिल नारायण रजाई है, जो नागपुर का रहने वाला है। DRI की टीम को दुरंतो एक्सप्रेस में उसके आने की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद ट्रेन के यहां पहुंचने पर घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी कर ली गई। आरोपी के पास से 20 सोने की बिस्किट के साथ एक ईंट भी बरामद हुई है।

Facebook



