DRI Seized 65 Lakh Gold From Raipur Railway Station

बेल्ट की तरह बांधकर 65 लाख रुपए का सोना कोलकाता से नागपुर जा रहा था अंतर्राष्ट्रीय तस्कर, DRI ने रायपुर में दबोचा

बेल्ट की तरह बांधकर 65 लाख रुपए का सोना कोलकाता से नागपुर जा रहा था अंतर्राष्ट्रीय तस्कर! DRI Seized 65 Lakh Gold From Raipur Railway Station

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : January 20, 2022/11:00 pm IST

रायपुर: DRI Seized 65 Lakh Gold डायरेक्टर रेवेन्यू एंटेलिजेंस यानी DRI की टीम ने आज रायपुर में करीब साढ़े तीन किलो सोने के साथ अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सोने की कीमत करीब एक करोड़ 65 लाख है। सोने की 20 बिस्किट को कमर पर बेल्ट की तरह बांधकर ये आरोपी कोलकाता से नागपुर जा रहा था, जिसे रायपुर में पकड़ लिया गया।

Read More: अनसोल्ड मकानों के बोझ तले दबा छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड, कोई लेने को तैयार नहीं 600 करोड़ की प्रॉपर्टी

DRI Seized 65 Lakh Gold पकड़े गए 44 साल के आरोपी का नाम अनिल नारायण रजाई है, जो नागपुर का रहने वाला है। DRI की टीम को दुरंतो एक्सप्रेस में उसके आने की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद ट्रेन के यहां पहुंचने पर घेराबंदी कर उसकी गिरफ्तारी कर ली गई। आरोपी के पास से 20 सोने की बिस्किट के साथ एक ईंट भी बरामद हुई है।

Read More: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: छत्तीसगढ़ के 28 जिलों के 1066 मतदान केंद्रों में औसतन 70 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे अधिक यहां डाले गए वोट

 
Flowers