Hemchand Yadav University: दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक.. पाकिस्तानी हैकर्स की कारस्तानी, PM के खिलाफ लिखे अपशब्द
इस हैकिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तानी हैकर्स ने ली है। वेबसाइट पर भारत का मजाक उड़ाते हुए पोस्ट भी डाले गए थे। इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन और वेबसाइट का रखरखाव करने वाली निजी एजेंसी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Hemchand Yadav University website hacked || Image- Hemchand Yadav University file
- हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट फिर हैक
- पाकिस्तानी हैकर्स ने ली जिम्मेदारी
- वेबसाइट पर पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर
Hemchand Yadav University website hacked: दुर्ग: जिले के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक करने का मामला एक बार फिर से प्रकाश में आया है। पाकिस्तानी हैकर्स ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह एक महीने में तीसरा मौका है जब यूनिवर्सिटी के वेबसाइट को हैक किया गया हो। सोमवार को जब विश्विद्यालय के छात्रों ने वेबसाइट खोली, तो उन्हें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक संदेशों वाले पोस्टर मिले।
Hemchand Yadav University website hacked: इस हैकिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तानी हैकर्स ने ली है। वेबसाइट पर भारत का मजाक उड़ाते हुए पोस्ट भी डाले गए थे। इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन और वेबसाइट का रखरखाव करने वाली निजी एजेंसी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वही छात्रों ने लगातार होते हैकिंग की घटना पर नाराजगी जताते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन पर भी सवाल खड़े किए है।
➡️दुर्ग- हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक
➡️पाकिस्तानी हैकर ने हैक की यूनिवर्सिटी की वेबसाइट
➡️पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्ट किया अपलोड
➡️PM मोदी को भी वेबसाइट में लिखा अपशब्द
➡️3 महीने में तीसरी बार हैक हुई है यूनिवर्सिटी की वेबसाइट
➡️छात्रों ने खोली वेबसाइट तो दिखा… pic.twitter.com/8gBQK2R8eB— IBC24 News (@IBC24News) September 9, 2025

Facebook



