Image Source: hindi-business-standard.com
रायपुरः CG News: बस्तर के बाढ़ पीड़ितों के लिए मध्य प्रदेश और गोवा के बाद अब ओडिशा और गुजरात सरकार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इन दोनों राज्यों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹5-5 करोड़ की राहत राशि उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी का आभार जताया है।
CG News: सीएम साय ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि छत्तीसगढ़ की बाढ़ आपदा के समय ₹5-5 करोड़ की राहत राशि उपलब्ध कराने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी का आभार। उन्होंने लिखा कि आपका यह सहयोग बस्तर संभाग के प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत सुनिश्चित करेगा और हमारी आपदा प्रबंधन की क्षमता को मज़बूती देगा। आपका यह व्यावहारिक समर्थन हमारे साझा दायित्व और परस्पर सहयोग की मिसाल है। छत्तीसगढ़ सरकार और यहाँ की जनता की ओर से इस सहयोग के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद। आभार
माननीय भूपेंद्र पटेल जी, मुख्यमंत्री गुजरात और माननीय मोहन चरण मांझी जी, मुख्यमंत्री ओडिशा का छत्तीसगढ़ की बाढ़ आपदा के समय ₹5-5 करोड़ की राहत राशि उपलब्ध कराने के लिए आभार।
आपका यह सहयोग बस्तर संभाग के प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत सुनिश्चित करेगा और हमारी आपदा प्रबंधन…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 8, 2025
मध्य प्रदेश सरकार ने भी 5 करोड़ रुपए और राहत सामग्री भेजी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दंतेवाड़ा और आसपास के इलाकों में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि छत्तीसगढ़ के नागरिकों की सहायता करें। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि आपदा की इस घड़ी में त्वरित राहत पहुंचाकर लोगों को संबल दें। भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो और भी मदद करेंगे। मध्यप्रदेश सदैव छत्तीसगढ़ के साथ खड़ा रहेगा।