Bhilai News: Oyo होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, खुलेआम हो रही थी लड़कियों की नीलामी, सील हुआ होटल
Bhilai News: Oyo होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, खुलेआम हो रही थी लड़कियों की नीलामी, सील हुआ होटल
Bhilai News
कोमल धनेसर, भिलाई।
Bhilai News: वैशालीनगर विधानसभा के कोहका में आज ओयो होटल संचालकों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विधायक रिकेश सेन नगर निगम की टीम और पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई के लिए पहुंचे। लंबे समय से कोहका के इस रिहायशी कॉलोनी के लोग एक ही स्ट्रीट में एक साथ पांच ओयो होटल में अवैध गतिविधियों की लगातार शिकायत कर रहे थे,लेकिन पिछली सरकार में कोई कार्रवाई नहीं होते देख विधायक सेन ने आज सीधे होटल सील करने टीम के साथ पहुंचे।
Bhilai News: विधायक सेन ने कहा कि होटल का संचालन कमर्शियल क्षेत्र में होना चाहिए, लेकिन यहां रिहायशी इलाकों में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। इधर इस पूरी कार्रवाई में निगम उपायुक्त ने दो होटल को तत्काल सील किया और दूसरे होटल के दस्तावेजों को जांच के लिए ले जाया गया।

Facebook



