Shivnath River Durg: मूसलाधार बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर, बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी, SDRF ने 32 मजदूरों को बचाया
Shivnath River Durg: मूसलाधार बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर, बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा पानी, SDRF ने 32 मजदूरों को बचाया
Shivnath River Durg | Image Source | IBC24
- दुर्ग में बारिश का कहर,
- नदी-नाले उफान पर,
- 32 मजदूरों का SDRF ने किया रेस्क्यू,
दुर्ग: Shivnath River Durg: चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद कल दोपहर बारिश थमी, लेकिन वहीं देर रात से हो रही तेज बारिश के कारण दुर्ग शहर का हाल बेहाल हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, तो वहीं शहरी क्षेत्र की गलियों में भी पानी भर चुका है। यहाँ तक कि आवासीय क्षेत्रों में भी पानी भरने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
Shivnath River Durg: नालों की हालत भयावह है शंकर नाला तो पूरे उफान पर है वहीं शिवनाथ नदी भी उफान पर है। शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट पर पानी करीब 8 फीट ऊपर चल रहा है। मोगरा बैराज से कल तक 60 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिसे आज 12 हज़ार क्यूसेक छोड़ा जा रहा है, लेकिन ज़िले में हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई है। नदी में पानी के साथ आ रहे जलकुंभी और कचरे के कारण शिवनाथ नदी किनारे बने इंटकवेल में कचरा फंसने से नगर निगम द्वारा प्रदाय किए जाने वाले पानी में भी समस्या के आसार बने हुए हैं। जिसे SDRF की मदद से निकालने का प्लान जिला प्रशासन ने बनाया है।
Read More : कोटा की सहपाठी छात्रा का अपहरण कर होटल ले गया युवक, फिर हैवानियत की सारी हदें की पार, आरोपी फरार
Shivnath River Durg: वहीं नदी किनारे बसे थनोद गांव में करीब 32 लोगों को SDRF द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। ये सभी 32 मज़दूर भारतमाला परियोजना के लिए कार्यरत थे। कलेक्टर ने बताया है कि मोगरा बैराज से फिलहाल कम पानी छोड़ा जा रहा है। दोपहर 12 बजे से बारिश भी थमी हुई है लेकिन यदि ऊपरी क्षेत्रों और ज़िले में दोबारा बारिश होती है तो बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है जिसके लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Facebook



