Reported By: dhiraj dubay
,Korba Crime News | Image Source IBC24
कोरबा: Korba Crime News: जिले में एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बांकीमोंगरा क्षेत्र में रहने वाले अश्विनी पाठक उर्फ पिंटू की हत्या उसकी प्रेमिका अंजू पाठक ने अपने पहले पति और दो अन्य साथियों की मदद से करवाई थी। इसके बदले अंजू ने एक लाख रुपये की सुपारी दी थी।
Read More : Mother Killed Son: मां की ये कैसी ममता! अपने ही बेटे का किया ये हाल, 2 साल बाद हुआ खौफनाक खुलासा!
Korba Crime News: मामला चार जुलाई को तब सामने आया जब विद्युत सब स्टेशन के पास झाड़ियों में खून से लथपथ एक शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और पाया कि युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या की गई है। मौके से शराब की बोतलें, मूंग दाल का पैकेट और एक बैग बरामद हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि युवक की मौत चाकू के वार से हुई है। शव की पहचान अयोध्यापुरी दर्री निवासी अश्विनी पाठक के रूप में हुई, जो पहले से ही अपराधिक गतिविधियों में शामिल था।
Korba Crime News: परिजनों ने बताया कि वह एक दोस्त के साथ घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। जांच के दौरान पुलिस ने इंदिरा नगर निवासी एकलव्य कुमार उर्फ सिटू और अजय चौहान को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक का प्रेम संबंध अंजू पाठक से था, जो अपने पहले पति से अलग होकर सीएसईबी कॉलोनी में रह रही थी। अश्विनी आए दिन अंजू के साथ मारपीट करता था जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थी। इससे छुटकारा पाने के लिए अंजू ने एकलव्य को हत्या के लिए तैयार किया और अपने पूर्व पति रंजीत सिंह मेहरा को भी शामिल कर लिया। चारों ने मिलकर योजना बनाई और एक लाख रुपये में हत्या का सौदा तय किया गया। पांच हजार रुपये एडवांस में दिए गए।
Read More : Singrauli Viral Video: युवती ने बीच सड़क पर मचाया हंगामा, महिलाओं के बाल पकड़कर की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
Korba Crime News: योजना के अनुसार एकलव्य और अजय ने अश्विनी को शराब पीने के बहाने बांकीमोंगरा सब स्टेशन के पास बुलाया। वहां नशे की हालत में चाकू से उसकी हत्या कर दी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अंजू और उसके पूर्व पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। चारों आरोपितों की निशानदेही पर मृतक की बाइक, हत्या में प्रयुक्त चाकू और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।