ओव्हरब्रिज पर खुलेआम उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, वीडियो वायरल होने के बाद फिर जो हुआ..

Video of people flouting traffic rules in overbridge goes viral ओव्हरब्रिज पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते वीडियो वायरल

ओव्हरब्रिज पर खुलेआम उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, वीडियो वायरल होने के बाद फिर जो हुआ..

Video of people flouting traffic rules in overbridge goes viral

Modified Date: February 5, 2023 / 11:45 am IST
Published Date: February 5, 2023 11:14 am IST

Video of people flouting traffic rules in WhatsApp overbridge goes viral: दुर्ग। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते वायरल वीडियो पर दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाईया कर रही है। इसी कड़ी में फिर 4 लोगो पर कार्रवाई की गई है। दरअसल, अतिव्यस्ततम दुर्ग के व्हायशेप ओव्हरब्रिज का एक विडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के पास तक पहुंचा था ,जहां दो एक्टिवा में एक युवक और एक युवती उल्टी साइड बैठ कर न सिर्फ ट्रैफिक रूल तोड़ रहे थे, बल्कि दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर बाकी लोगों को भी ऐसा करने उकसा रहे थे ।

तेज रफ्तार का कहर..! तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पूर्व उप सरपंच समेत इतने लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख पुकार

 ⁠

दोनों वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

बता दें कि पुलिस ने वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना भी वसूला। पखवाड़े भर पूर्व जब सड़क पर सरे राह बाइक पट रोमांस करते युवक युवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, उस वक्त दुर्ग एसपी ने उस कपल पर कार्रवाई कर शहर में यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ मुहीम की शुरुआत की थी। जहां आम लोगो से मीडिया के माध्यम से ये अपील की थी कि कोई भी अगर ट्रैफिक नियमों को तोड़ता दिखे तो वीडियो फ़ोटो बना कर पुलिस को व्हाट्सएप करे। तब से रोजाना 30 से अधिक शिकायतो के साथ वीडियो फ़ोटो दुर्ग पुलिस को मिल रहे है। इसी कड़ी में जब दुर्ग का ये वीडियो सामने आया तो पुलिस ने वाहन चालको पर कार्रवाई की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में