Employees' agitation demanding 14 percent DA in raipur

14 फीसदी DA की मांग को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन, CM निवास करेंगे कूच

Employees' agitation demanding 14 percent DA in raipur महंगाई संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कर्मचारी आंदोलन करेंगे

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : March 12, 2022/7:54 am IST

रायपुर। 14 फीसदी महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कर्मचारी एक बार फिर से प्रदर्शन करेंगे। आज महंगाई संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कर्मचारी आंदोलन करेंगे। वहीं अपनी मांगों को लेकर सीएम निवास की ओर कूच करेंगे।

यह भी पढ़ें:  12 और 13 मार्च को आधे शहर में नहीं होगी पानी की सप्लाई, निगम ने लिया दो दिन शटडाउन का फैसला

वहीं पेंशनरों की मांग है कि महंगाई भत्त 31 प्रतिशत हो। मांगों को लेकर कर्मचारी और पेंशनर आज आंदोलन करेंगे। कर्मचारी एक जगह सभा करने के बाद पैदल मार्च कर सीएम निवासी की ओर कूच करेंगे। प्रदर्शन कारी कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र और कई राज्य के कार्मचारियों और पेंशनरों को लाभ मिल रहा है। जबकि छत्तीसगढ़ में अभी तक महंगाई भत्ते पर सरकार ने फैसला नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें:  आ गए किसानों के अच्छे दिन, MSP से ज्यादा दाम पर बिक रहे गेहूं, सरसों, मसूर, सोयाबीन, धनिया सहित ये फसल

 
Flowers