Narayanpur Naxal Encounter: जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, बड़े नक्सलियों कर मारे जानें की खबर
Narayanpur Naxal Encounter: जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, बड़े नक्सलियों कर मारे जानें की खबर
Naxal Attack in Sukma
नारायणपुर: बस्तर में जंगल और जंगलों में कुछ लोग भटकते है, जिन्हें आप माओवादी कहते हैं तो कुछ को पुलिस के जवान और इन दोनों लोगों के बीच में लगभग आए दिन मुठभेड़ें होती रहती है। इसी बीच एक बार फिर नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है।जवानों द्वारा मुठभेड़ में बड़े नक्सलियों की मारे जाने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ अबुझमाड़ के घमंडी जंगल में हुई है। बताया जा रहा है कि अबुझमाड़ और जो महाराष्ट्र का क्षेत्र है जहां घमंडी के जंगलों में आज सुबह से ही भीषण मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ माओवादियों के अलग अलग टीमों के साथ चल रही है। इस मुठभेड़ में बड़े नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं मौके पर एक नक्सली की शव बरामद हुई है। जवानों का लगातार इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में बस्तर, कांकेर, कोंडागांव की संयुक्त बल की टीम ने जंगलों में लगातार सर्चिंग कर रही है। आपको बता दें कि जवानों ने पिछले दो दिनों से जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले हुए हैं। हालांकि इस खबर की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि बीते दिनों 15 जून को इसी इलाके में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिली थी। जवानों ने मुठभेड़ में आठ माओवादियों को ढेर किया था। पूरी कार्रवाई कोंडागांव, नारायणपुर ,दंतेवाड़ा, कांकेर जिले के जवानोें ने की है।

Facebook



