भिलाईः Bhilai News इस्पात नगरी भिलाई में प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की है। निगम की टीम ने जीई रोड पर स्थित पुराने अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया है। बीतें दिनों हाईकोर्ट ने कार्रवाई करने के आदेश दिया था। नगर निगम के आयुक्त ने तीन दिन पहले ही नोटिस जारी किया था। अपने से कब्जा नहीं छोड़ने के बाद अब जिला और निगम प्रशासन ने एक्शन लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
Bhilai News अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने दुर्ग कलेक्टर को 120 दिनों में निर्णय लेने का समय दिया था। इसके बाद निगम आयुक्त ने 3 दिन पहले नोटिस चस्पा कर कब्जा खाली करने के लिए कहा था।सोमवार को निगम के अमले के साथ ही एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित 100 से ज्यादा जवान और कई थानों की फोर्स सुबह 5 बजे से ही कार्रवाई के लिए पहुंची। आधा दर्जन जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
Ambikapur News : घर के बाहर खेल रहे बच्चे को…
4 hours ago