CG BJP Sangathan Chunav: बीजेपी में सदन से लेकर संगठन चुनाव तक गुटबाजी! अध्यक्षों के नाम पर फंसा पेच, कांग्रेस ने ली चुटकी

cg bjp sangathan chunav : 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों की भी नियुक्ति हो जानी थी लेकिन 30 से 35 मंडलों में किसी एक नाम पर सर्वसम्मति नहीं बनने की वजह से यह सूची अटकी हुई है।

CG BJP Sangathan Chunav: बीजेपी में सदन से लेकर संगठन चुनाव तक गुटबाजी! अध्यक्षों के नाम पर फंसा पेच, कांग्रेस ने ली चुटकी

cg bjp sangathan chunav, image source: cgbjp X

Modified Date: December 22, 2024 / 06:56 pm IST
Published Date: December 22, 2024 6:55 pm IST

रायपुर: CG BJP Sangathan Chunav, छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी में सदन से लेकर संगठन चुनाव तक आपसी गुटबाजी दिखाई दे रही है। वरिष्ठ नेताओं की आपसी सहमति नहीं बनने की वजह से प्रदेश के 467 मंडलों में से 30 से 35 मंडलों में अध्यक्षों की नियुक्ति अटकी हुई है। ऐसे में जिला अध्यक्षों का चुनाव भी अगले साल तक होने की संभावना है।

भारतीय जनता पार्टी इन दिनों संगठन चुनाव का महापर्व मना रही है । इसके तहत सभी बूथों का गठन किया जा चुका है। 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों की भी नियुक्ति हो जानी थी लेकिन 30 से 35 मंडलों में किसी एक नाम पर सर्वसम्मति नहीं बनने की वजह से यह सूची अटकी हुई है।

read more: Study on conversion and population: इस धर्म में कन्वर्ट हो रहे सबसे ज्यादा लोग! तेज गति से बढ़ रही आबादी

 ⁠

आड़े आ रहा उम्र की बाध्यता और लगातार दो अध्यक्ष नहीं बनाने का नियम

संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख का कहना है कि कुछ मंडलों में जो प्रस्तावित नाम आए हैं उनमें उम्र की बाध्यता और लगातार दो अध्यक्ष नहीं बनाने का नियम आड़े आ रहा है। उनका कहना है कि एक-दो दिन में सारे मंडल अध्यक्षों के नाम तय कर दिए जाएंगे उसके बाद सूची घोषित की जाएगी। इसके बाद जिला अध्यक्षों की चयन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए चुनाव प्रभारी हर जिले में 22 और 23 दिसंबर को बैठक कर रायशुमारी करेंगे। हर जिले से 3 से 5 नामों का पैनल तैयार किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष और जिला प्रभारी जिला अध्यक्ष तय करेंगे।

read more:  Raigarh crime News: रायगढ़ में ग्रामीणों ने युवक को खंभे से बांधकर पीटा, मौत होने के बाद एक्शन में पुलिस 

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा की गुटबाजी दिखी

इस पर कांग्रेस चुटकी ले रही है। कांग्रेस के पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का कहना है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा की गुटबाजी खुलकर देखने को मिली। जहां भाजपा के वरिष्ठ विधायकों ने कई मुद्दों पर अपने ही मंत्री को घेरा। भाजपा के संगठन चुनाव में भी गुटबाजी की वजह से किसी एक नाम से सहमति नहीं बन पा रही है। भारतीय जनता पार्टी केवल लोकतंत्र की बात करती है मगर पार्टी में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं रह गई है।

किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनने की वजह से जिस तरह से भाजपा के मंडल अध्यक्षों की सूची अटकी हुई है उससे ऐसा लगता है कि भाजपा के लिए जिला अध्यक्ष का भी सर्वसम्मति से चुनाव करना आसान नहीं होगा।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com