पेट्रोल पंप पर बाइक में लगी भीषण आग, बाइक पूरी तरह जलकर खाक, मची अफरातफरी
पेट्रोल पंप पर बाइक पर लगी भीषण आग, बाइक पूरी तरह जलकर खाक, मची अफरातफरी! Fierce fire on bike at petrol pump
Dalit family thrashed by members of a particular community in jabalpur
दुर्ग। Fierce fire on bike at petrol pump जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक पेट्रोल पंप में बाइक में आग लग गई। जिसके बाद पेट्रोल पंप में ही अफरातफरी का माहौल हो गया। आग लगने से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
Fierce fire on bike at petrol pump जानकारी के अनुसार, घटना हृदय स्थल पटेल चौक की है। जब बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद स्टार्ट कर रहे थे, उसी समय आग भड़क उठी। हालंकि इस हादसे में किसी भी तरह की हताहत की घटना सामने नहीं आई है। किसी तरह पेट्रोल पंप के वर्करों ने आग बुझाई।

Facebook



