दोस्त बना दुश्मन! बाइक में पीछे बैठे युवक ने अपने ही दोस्त पर किया चाकू से वार, मौत के बाद फरार
friend killed his friend with knife: युवक ने एक के बाद एक लगभग पांच बार वार किया, जिसके बाद अपनी जान बचाने सोनू पटेल मौके से भागने लगा। इस दौरान वह महारानी स्कूल के सामने सड़क पर बेसुध होकर गिर गया।
friend killed his friend with knife
राजनांदगांव : friend killed his friend with knife राजनांदगांव के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने दिन दहाडे़ एक दोस्त ने चाकू से गोदकर अपने दोस्त की हत्या कर दी। दोनों युवकों की आपस में दोस्ती थी। हत्या की वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू पटेल शंकरपुर क्षेत्र का निवासी था और तहसील कार्यालय के सामने उसके पिता की चाय ठेले की दुकान है। जहां से वह घर जाने के लिए अपने दोस्त के साथ निकला था। इसी दरमियान उसके मोटरसाइकिल की क्लच वायर टूटने पर महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने गैराज में वह पहुंचा। तभी पीछे बैठे उसके दोस्त मनीष वर्मा उर्फ छोटू ने गाड़ी खड़े करते ही, उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। युवक ने एक के बाद एक लगभग पांच बार वार किया, जिसके बाद अपनी जान बचाने सोनू पटेल मौके से भागने लगा। इस दौरान वह महारानी स्कूल के सामने सड़क पर बेसुध होकर गिर गया। इस दौरान आरोपी भी मौके से फरार हो गया।
मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक में दोस्ती थी और दोनों ही शराब के नशे के आदी थे। आज भी दोनों ने साथ में शराब पी थी और दोनों को नशा ज्यादा होने के बाद मृतक के पिता ने उसे घर जाने कहा था। इस बीच इस हत्या की वारदात को उसके दोस्त ने ही अंजाम दे दिया।
महारानी स्कूल के सामने हत्या की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में शहर के लोग पहुंचने लगे और लोगों की भीड़ जमा हो गई। आरोपी के द्वारा मौके पर ही हत्या में प्रयुक्त चाकू फेंक दिया गया था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

Facebook



