Rajim News: लेवर ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, जाने क्या है मामला
Rajim News: लेवर ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, जाने क्या है मामला
Lever murdered the contractor
नीरज कुमार शर्मा, राजिम:
Lever murdered the contractor: अभनपुर के ग्राम सारखी से एक हत्या का मामला सामने आया है, जहाँ पत्नी से अवैध संबंध के शक में लेवर ने अपने ठेकेदार को लोहे की रॉड से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया है। बता दें कि ग्राम सारखी निवासी लेवर डिगेश्वर यादव की पत्नी से देवदा आरंग निवासी ठेकेदार नागेश ध्रुव के साथ अवैध संबंध था। इसकी भनक लगते ही लेवर डिगेश्वर ने ठेकेदार नागेश ध्रुव के सिर पर लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा मामले का खुलासा
Lever murdered the contractor: मृतक नागेश ध्रुव का शव कल ही सारखी में निर्माणधीन बिल्डिंग में पड़ा मिला था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवाया था। शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर पुलिस जांच में जुटी और इस मामले में पुलिस ने आरोपी डिगेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले का खुलासा अभनपुर पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करने वाली है।

Facebook



