Raipur News: नवरात्रि में डोंगरगढ़ जाने वाले के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दर्शनार्थियों के लिए ट्रेन सुविधाओं में किया बड़ा इजाफा
Navratri Dongargarh train news: मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (दिनांक 22 सितम्बर से 01 सितम्बर 2025 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव, स्पेशल ट्रेन एवं कुछ गाड़ियों का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
- गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर रायपुर तक विस्तारित
- रायपुर-डोंगरगढ-रायपुर मेमू पैसेजर का गोंदिया तक विस्तार
- डोंगरगढ-दुर्ग-डोंगरगढ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन
- दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में मिला ठहराव
रायपुर: Raipur News, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (दिनांक 22 सितम्बर से 01 सितम्बर 2025 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव, स्पेशल ट्रेन एवं कुछ गाड़ियों का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में अस्थायी ठहराव
Navratri Dongargarh train news, कुछ गाड़ियों को डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तारित करने के साथ ही कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 22 सितम्बर से 01 सितम्बर 2025 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो इस प्रकार है :-
01. 68742/68741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर को रायपुर तक विस्तारित की जा रही ।
02. 68729/68730 रायपुर-डोंगरगढ-रायपुर मेमू पैसेजर को रेस्टोरैशन कर इस गाड़ी को गोंदिया तक विस्तार किया जा रहा है ।
03. 06886/06885 डोंगरगढ-दुर्ग-डोंगरगढ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है ।
विवरण इस प्रकार है -👇


Facebook



