दिवाली से पहले BSP कर्मियों के खाते में आएगी बोनस की रकम, लेकिन ठेका श्रमिकों ने इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा
दिवाली से पहले BSP कर्मियों के खाते में आएगी बोनस की रकम! Good News SAIL BSP Employee: Bonus Credit Account Before Diwali
7th pay commission latest news
दुर्गः भिलाई स्टील प्लांट सहित सेल की सभी इकाइयों में नियमित कर्मियों का बोनस तय हो चुका है। लेकिन उत्पादन और निर्माण में बराबर की भागीदारी देने वाले ठेका श्रमिकों के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गई है, जिसे लेकर ठेका श्रमिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Read More: चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, महिला ने लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि बीएसपी में 30 हजार से ज्यादा ठेका श्रमिक हैं जो अभी तक या तो बोनस से वंचित हैं या कम बोनस से परेशान। ऐसे मजदूर ठेकेदार काम से न निकाल दे इस डर से आवाज भी नहीं उठा पा रहे।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने सर्कुलर निकालकर ठेकेदारों से कहा है कि 30 अक्टूबर से पहले बोनस ठेका मजदूरों के खातों में भुगतान कर दिया जाए। मजदूर भी नियमित कर्मचारियों की तरह त्योहार से पहले बोनस की दिया जाए, जिससे उन्हें त्योहारी खर्च का भार ना पड़ा। लेकिन ठेकेदार अटेंडेंस में गड़बड़ी कर बोनस भुगतान में धांधली कर देते हैं। अब सीटू और इंटक के नेताओं ने प्रबंधन से जल्द श्रमिकों को बोनस देने की मांग की है।
Read More: कल IND-PAK के बीच होगा महामुकाबला, सीएम शिवराज ने Team India को दी अग्रीम बधाई

Facebook



