CM Sai Bastar Visit: क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों के लिए 1.20 लाख तो पक्के मकानों के लिए 1.40 लाख देगी सरकार, फसल क्षति पर किसानों को मिलेगा इतना पैसा, सीएम साय ने जानकारी

क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों के लिए 1.20 लाख तो पक्के मकानों के लिए 1.40 लाख देगी सरकार, Government will give Rs 1.20 lakh for damaged kutcha houses and Rs 1.40 lakh for pucca houses

CM Sai Bastar Visit: क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों के लिए 1.20 लाख तो पक्के मकानों के लिए 1.40 लाख देगी सरकार, फसल क्षति पर किसानों को मिलेगा इतना पैसा, सीएम साय ने जानकारी

Reported By: Naresh Mishra,
Modified Date: September 2, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: September 1, 2025 8:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कच्चे मकानों के लिए ₹1.20 लाख और पक्के मकानों के लिए ₹1.40 लाख राहत राशि की घोषणा।
  • किसानों को फसल क्षति पर प्रति एकड़ ₹6,000 की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से लो-फ्लाइंग कर मांदर क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और दंतेवाड़ा में प्रभावितों से मिले।

जगदलपुरः CM Sai Bastar Visit: प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बारिश के बीच सोमवार को बस्तर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने जगदलपुर से लगे मांदर क्षेत्र का हवाई सर्वे किया। दंतेवाड़ा में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर हर परिवार को संभव मदद पहुंचाने निर्देश दिए। सीएम साय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कच्चे मकान के लिए एक लाख 20 हजार रुपए, जबकि पक्के मकान के लिए एक लाख 40 हजार रुपए तत्काल राहत राशि स्वीकृत की गई है। वहीं फसल के लिए भी प्रति एकड़ ₹6000 की रकम किसानों को दी जाएगी।

Read More : Jabalpur News: ‘सेक्स के बाद डिलीट करूंगा चैट हिस्ट्री और कॉल रिकॉर्डिंग’.. ब्लैकमेलिंग कर स्कूली छात्रा से मिटाई हवस, ऐसे हुआ खुलासा

CM Sai Bastar Visit: अपने विशेष विमान से पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लो फलाइग करते हुए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया। आम लोगों से मुलाकात में भी उन्होंने आश्वासन दिया है कि बाढ़ग्रस्त परिवारों का ख्याल शासन प्रशासन रखेगा और सरकार इस आपदा के वक्त पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है। कांग्रेस द्वारा पर्याप्त मुआवजा नहीं दिया जाने के आरोपों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा। वहीं वोट चोरी मामले में भी मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में आम लोगों को बेहतर मदद मिल सके इसे ध्यान में रखते हुए काम कर रही है। मुख्यमंत्री के वापस लौटने के साथ ही बस्तर में फिर तेज बारिश शुरू हो गई है।

 ⁠

Read More : Agniveer Reservation News: इस राज्य में सेवानिवृत्त अग्निवीरों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण.. CM ने निभाया अपना पुराना वादा, इन्हें भी मिलेगा फायदा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।