PM Modi CG Visit: पीएम मोदी कल कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, छत्तीसगढ़ दौरे से पहले खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कही ये बात

PM Modi CG Visit: पीएम मोदी कल कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, छत्तीसगढ़ दौरे से पहले खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कही ये बात

PM Modi CG Visit: पीएम मोदी कल कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, छत्तीसगढ़ दौरे से पहले खुद सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कही ये बात

PM Modi CG Visit | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 31, 2025 / 10:53 pm IST
Published Date: October 31, 2025 10:36 pm IST

नई दिल्ली: PM Modi CG Visit पीएम मोदी एक नवंबर को यानी कल ​शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। छत्तीसगढ़ दौरे से पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि छग अपने विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है।

PM Modi CG Visit अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि ‘जनजातीय संस्कृति और प्राकृतिक संपदा से समृद्ध छत्तीसगढ़ कल 1 नवंबर को अपनी विकास यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर नवा रायपुर अटल नगर में सुबह करीब 10 बजे से अलग-अलग कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा। दोपहर करीब 2:30 बजे छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का हिस्सा बनूंगा, जहां सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने का सुअवसर मिलेगा।’

‘नवा रायपुर अटल नगर में शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय के उद्घाटन का भी सौभाग्य प्राप्त होगा। राज्य के अपने इस दौरे में जन्मजात हृदय रोग से मुक्ति पाने वाले करीब ढाई हजार बच्चों से भी मिलूंगा। वहीं, ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर’ के उद्घाटन का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन के साथ ही वहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण भी करूंगा।’

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।