छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Heavy Rain Warning in Chhattisgarh due to low pressure in Bay of Bengal

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 07:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुरः Heavy Rain Warning in Chhattisgarh  थोड़े दिनों के राहत के बाद अब एक बार फिर छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब बन रहा है, जिसके चलते कल से मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है।

Read more : KKR के हेड कोच बने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, छह बार अपनी अगुवाई में दिला चुके हैं ट्रॉफी 

Heavy Rain Warning in Chhattisgarh  मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की रात प्रदेश के अधिकांश हिस्सो में दो मिलीमीटर से 70 मिलीमीटर तक की बरसात हुई है। दिन में अधिकांश केंद्रों पर बरसात की गतिविधियां रुकी रहीं। सबसे अधिक 70 मिमी बरसात कटघोरा में रिकॉर्ड की गई है। रायपुर में 6.5 और माना में 10.6 मिमी बरसात हुई। मौसम विभाग ने शाम 5.30 बजे की स्थिति में जगदलपुर और अंबिकापुर में हल्की बरसात हुई है।

Read more : चुनाव में रह गई कुछ कमियां… ‘किसी ने तो की है गड़बड़ी, नहीं किया निर्देशों का पालन, होगी कार्रवाई’, CM शिवराज ने दी चेतावनी 

बता दें कि मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक प्रदेश में 20% से अधिक बरसात हो चुकी है। सामान्य तौर पर एक जून से 16 अगस्त तक 773.2 मिमी औसत बरसात होती रही है। अभी औसतन 927.1 मिलीमीटर पानी यहां बरस चुका है। प्रदेश के 17 जिलों में सामान्य से अधिक पानी बरसा है। वहीं एक जिले बीजापुर में 121% अधिक बरसात हुई है।