IBC24 Surguja Samvad | Photo Credit: IBC24
रायपुर: IBC24 Surguja Samvad मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद हुए। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
IBC24 Surguja Samvad सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के चौथा सेशन दावे..वादे..इरादे में मंत्री रामविचार नेताम, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और पत्थगांव विधायक गोमती साय के साथ चर्चा हुई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया कि ’75 साल का काम 5 साल में करके दिखाउंगा’ आपने ये वादा किया था, क्या ये हो पा रहा है? इस सवाल में स्वास्थ्य मंत्री घिरते नजर आए। उन्होंने कहा कि एक साल पहले स्वास्थ्य विभाग जिस परिस्थिति में मिला था उसमें निरंतर काम करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं और पूरे प्रदेश में आज बस्तर से लेकर बलरामपुर तक जनता का विश्वास बढ़ा है। सरगुजा की बात करें तो ये वहीं सरगुजा की धरती है जहां मेडिकल कॉलेज हम लोगों ने खुलावाया था। लेकिन पैसों के अभाव की वजह से मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल आज तक नहीं बन पाया। उसके लिए पैसा भी हमने दिया। उसमें टेंडर प्रक्रिया भी लग रही है और आने वाले एक साल के अंदर यहां मेडिकल कॉलेज का हॉस्पिटल मिल जाएगा। देखें लाइव