प्रदेश में बंद हों हुक्का बार, दूसरे राज्यों से नशे की एक पत्ती भी छत्तीसगढ़ में नहीं घुसे, IG और SP कांफ्रेंस में CM भूपेश के सख्त निर्देश | Hookah bars should be closed in the state, not even a leaf of intoxicants from other states entered Chhattisgarh, strict instructions of CM Bhupesh in IG and SP conference

प्रदेश में बंद हों हुक्का बार, दूसरे राज्यों से नशे की एक पत्ती भी छत्तीसगढ़ में नहीं घुसे, IG और SP कांफ्रेंस में CM भूपेश के सख्त निर्देश

प्रदेश में बंद हों हुक्का बार, दूसरे राज्यों से नशे की एक पत्ती भी छत्तीसगढ़ में नहीं घुसे, IG और SP कांफ्रेंस में CM भूपेश के सख्त निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : October 22, 2021/1:13 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के सभी आईजी और एसपी की कांफ्रेंस लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। आईजी और एसपी की कांफ्रेंस में सीएम ने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह प्रतिबंधित हों। सीएम ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार को पनपने न दिया जाए। इस पर सभी पुलिस अधीक्षक कड़ी कार्रवाई करें ।

सीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे नशीले पदार्थ छत्तीसगढ़ में नहीं घुसने चाहिए, गांजे की एक पत्ती भी दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ में नहीं घुसना चाहिए। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक चिटफंड कंपनियों के 774 डायरेक्टर/पदाधिकारी गिरफ़्तार किए गए हैं, सीएम ने यह भी कहा कि चिट फंड कम्पनी के शेष फ़रार डायरेक्टर और पदाधिकारियों को तत्काल गिरफ़्तार करें।

read more: राजधानी रायपुर में बेखौफ हुए बदमाश, इन इलाकों में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से कर रहे लूट, 3 गिरफ्तार

सीएम ने कहा कि हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार के क्षेत्र में काम किया है, विकास के लिए शांति ज़रूरी है, कलेक्टर और एसपी के बीच परस्पर समन्वय जरूरी है, कलेक्टर और एसपी महीने में 4 से 5 बार साथ में दौरा करें। सीएम ने कहा कि क़ानून-व्यवस्था बनाए रखना आपकी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है। ज़िला प्रशासन की उपस्थिति हर स्तर पर दिखनी चाहिए।

read more: राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 104.5 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गईं: केंद्र

कलेक्टर्स के साथ कांफ्रेंस में बोले CM भूपेश बघेल, किसानों और आम नागरिकों से जुड़े राजस्व के कार्यों को प्राथमिकता दे प्रशासन

 
Flowers