मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए होटल, अस्पताल, मल्टीप्लेक्स छूट देकर रायपुर के मतदाताओं को लुभा रहे

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए होटल, अस्पताल, मल्टीप्लेक्स छूट देकर रायपुर के मतदाताओं को लुभा रहे

  •  
  • Publish Date - April 28, 2024 / 08:05 PM IST,
    Updated On - April 28, 2024 / 08:05 PM IST

रायपुर, 28 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रमुख होटलों, अस्पतालों और मल्टीप्लेक्स ने मौजूदा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को अपनी सेवाओं पर छूट देने की पेशकश की है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह छूट रायपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तारीख सात मई से कुछ दिन तक मतदाताओं के लिए लागू रहेगी। लोग अपनी तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही का निशान दिखाकर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कई संगठन और व्यापारिक प्रतिष्ठान जिला प्रशासन के ‘सब करें मतदान’ अभियान में शामिल हो रहे हैं।

विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने अपने प्रस्तावों और छूट के संबंध में रायपुर के जिलाधिकारी गौरव सिंह, नगर निकाय प्रमुख अविनाश मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वदीप को पत्र सौंपे हैं।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल