#SwarnaSharda2023: सक्ती की श्रेया ने दिखाई मेहनत और समर्पण की ताकत, छत्तीसगढ़ में टॉप टेन की सूची में बनाई जगह
IBC24 Swarna Sharda 2023
IBC24 Swarna Sharda 2023 : जिला मुख्यालय सक्ती की श्रेया पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया और छत्तीसगढ़ में टॉप टेन की सूची में जगह बनाई है। वह कॉमर्स विषय की छात्रा है उसे खेल में 10 अंक का बोनस भी मिला है जिसे मिलाकर उसके अंक 97 प्रतिशत से अधिक होते हैं।
IBC24 Swarna Sharda 2023 : अनुनय कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली श्रेया पाण्डेय बताती है कि परीक्षा में अव्वल आना उसका लक्ष्य था और वह इसके लिए शुरू से तैयारी कर रही थी। श्रेया के पिता शैलकुमार पाण्डेय एक शिक्षक हैं और उन्हें अपने दायित्यों का निर्वहन करने के लिए राज्यपाल से पुरस्कार मिला है और पूरे जिले में वे खिलौना वाले गुरुजी के नाम से जाने जाते हैं।श्रेयाअपनी बड़ी बहन शिवानी पाण्डेय के निर्देशन में अध्ययन करती है और इसीलिए वह बचपन से अव्वल आ रही है। ।श्रेया का पढ़ाई में जुनून, माता पिता का आशीष एवं शिक्षको का सही मार्गदर्शन ही इस सफलता का कारण है। श्रेया को पढ़ाई के साथ शतरंज खेलने का शौक है जिसमें वह राज्य स्तर पर खेल चुकी है।
IBC24 Swarna Sharda 2023 : श्रेया नियमित पूजा और योग करती है साथ में घरेलू कामकाज में माँ का सहयोग करती है। श्रेया के पिता अपनी बेटी की उपलब्धि से खुश हैं और कहते हैं कि बेटी कक्षा पांचवीं से आज तक लगातार मेरिट में पास होती आई है उसे छोटे बच्चो को पढ़ने का भी शौक है और श्रेया खुद भी आगे चलकर शिक्षण का कार्य ही करना चाहती है।

Facebook



