सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं से मिले आईजी रतन लाल डांगी, कहा- सफलता आपका जन्म सिद्ध अधिकार है, देखें मोटिवेशनल स्पीच

सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं से मिले आईजी रतन लाल डांगी, कहा- सफलता आपका जन्म सिद्ध अधिकार है, देखें मोटिवेशनल स्पीच

  •  
  • Publish Date - February 28, 2021 / 04:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

बिलासपुर । आईजी रतन लाल डांगी आज सुबह थल सेना भर्ती रैली के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के बीच पहुंचे, आई जी डांगी ने बिलासपुर के युवाओं से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की, डांगी ने मनोबल बढ़ाने के साथ ही  रैली में चयनित होने के गुरु मंत्र युवाओं को दिए।
Read More: बजट से पहले भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक, 1 मार्च को नेता प्रतिपक्ष कौशिक के आवास में होगी मीटिंग
डांगी ने युवाओं से कहा कि “सबसे पहले आप सबको मेरी ओर से बहुत बहुत शुभकामनाएं, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि याद रखना सफलता आपका जन्म सिद्ध अधिकार है, जिसे आप से कोई तब तक नहीं छीन सकता जब तक आप खुद उसे मौका ना दो। एक बात याद रखो आप सेना भर्ती रैली में भाग लेने नहीं बल्कि चयनित होने जा रहे हो, पैरों से ज्यादा दिमाग पर कंट्रोल रखना । क्योंकि पैर कभी नहीं थकते यदि थकता है तो वो है दिमाग या मन । बस उसको बोलना जब तक तय समय में फिनिश प्वाइंट तक नहीं पहुंच जाता मैं रुकने वाला नहीं हूं। सकारात्मक सोच के साथ बिना धैर्य खोए रेस में बने रहना । जितनी ताकत आप में है, वो पूरी लगाना  ना आगे वाले को देखना न पीछे वाले को, बस फिनिश प्वाइंट पर निगाह बनाए रखना ।

 Read More: किसानों को सीएम शिवराज ने दी सौगात, 20 लाख अन्नदाताओं के खाते में ट्रांसफर किए 400 करोड़ रुपए

आईजी रतन लाल डांगी ने युवाओं से कहा कि ये रेस फर्स्ट या सेकंड की नहीं है, बल्कि एक निश्चित समय में पूरी करने की है। तुम खुद के वजूद के लिए लड़ना बंद मत करो, चाहे कितने ही लोग तुम्हारे खिलाफ क्यों न खड़े हो जाए, चाहे कितने ही बड़े Challanges क्यों ना आएं, यहां तक की बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम क्यों ना आ जाए, ऐसी परिस्थिति में भी और इस हाल में भी तुम्हें अपनी पूरी ताकत से मैदान में बना रहना होगा, तुम्हारी Will Power इतनी जरूर होनी चाहिए कि तुम्हें किसी भी चीज का डर ना हो ।
Read More: बजट छत्तीसगढ़…उम्मीदें बनाम चुनौतियां! प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरेगी सरकार?
देखें वीडियो-