Korba News: पति ही निकला महिला सचिव का हत्यारा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा, आरोपी की साजिश सुनकर चकराया पुलिस का माथा
Korba News: पति ही निकला महिला सचिव का हत्यारा, ऐसे हुआ मामले का खुलासा, आरोपी की साजिश सुनकर चकराया पुलिस का माथा
Korba News | Photo Credit: IBC24
कोरबा: जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पंचायत की हत्या उसके पति अभिनेख लदेर ने ही कर दी है और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची। मामला पति-पत्नी के बीच बच्चा रखने को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद का है। आरोपी ने पत्नी का गला दबाकर हत्या की और बाद में घर में आग लगाकर उसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में पूरा मामला बेनकाब हो गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतिका सुषमा खुसरों और उसका पति अभिनेख लदेर के बीच पिछले दो सालों से बच्चा रखने को लेकर विवाद चल रहा था। पति अब तक तीन बार गर्भपात करवा चुका था। 22 जुलाई की रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान आरोपी ने सुषमा के मुंह में दुपट्टा ठूंसकर तकिये से दबाया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी रात भर शव के पास घर में ही सोता रहा। सुबह जब उसे होश आया तो खुद को बचाने के लिए उसने आत्महत्या की कहानी गढ़नी शुरू की। सबसे पहले वह सुषमा का मोबाइल लेकर घर से बाहर निकला, उसी समय अमेजन कोरियर से कॉल आया। उसने पार्सल को घर से दूर लेने की बात कही और फिर घर पहुंचकर आत्महत्या का दृश्य तैयार करने लगा।
उसने पहले घर में रखे कागजों को सजाकर आग लगाई, फिर सुषमा के चेहरे पर कई कपड़े लपेट दिए ताकि पहचान न हो सके। इसके बाद उसने दरवाजा अंदर से बंद कर खिड़की से कूदकर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब धुआं निकलने लगा तो पड़ोसियों ने डायल 112 को सूचना दी।
इतना ही नहीं, आरोपी ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए पहले बैंक गया, फिर पंचायत कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई और उसके बाद मॉल पहुंचा ताकि उसकी लोकेशन दूसरी जगह दर्ज हो। उसने सुषमा के फोन से खुद को व्हाट्सएप मैसेज भी भेजे जिनमें लिखा गया — “मैं मर रही हूं”, “मैं जीना नहीं चाहती” — और जवाब में लिखा — “मैं भी आ रहा हूं, साथ मरते हैं।”
जब मृतिका सुषमा खुसरों की मां को बेटी की मौत की सूचना मिली तो उन्होंने सीधे तौर पर दामाद को ही हत्यारा बताया। उन्होंने यह भी बताया कि सुषमा ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या के संकेत मिले, और उसके बाद जलाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने इस मामले में 700 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले, मोबाइल CDR निकाली और आरोपी की हर गतिविधि को ट्रैक किया। अंततः आरोपी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा जुर्म कबूल कर लिया। नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी अभिनेख लदेर को गिरफ्तार कर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Facebook



